How To Remove Hair Around Nipples : अगर आपके भी निप्पल के आसपास अनचाहे बाल उग गए हैं, तो यें करे उपाय

महिलाएं (Female) हमेशा ही अपनी सुंदरता बनाए रखने का प्रयास करती हैं और चाहती हैं (How To Remove Hair Around Nipples) कि उनका सुंदर बने रहने का कोई भी प्रयास विफल न हो। इसके चलते महिलाओं में अपने हर अंग को खूबसूरत बनाए रखने की चाह होती है। कुछ खास अंगों की वजह से ही उनकी पहचान महिला या स्त्री रूप में होती है।

ऐसे ही अंगों में महिलाओं के स्तन हैं और स्तन के निप्पल्स। हालांकि कई बार महिलाओं के निप्पल्स (Nipples) मे बाल उग आते हैं, ठीक वैसे ही जैसे पुरुषों में। महिलाओं में निप्पल्स पर बाल बहुत नर्म और नहीं के बराबर होते हैं लेकिन कई महिलाओं के ये बाल बड़े होते हैं। जो उन्हें अकसर असहज करते हैं।

बच्चों को दूध पिलाने में परेशानी

महिलाओं के निप्पल की बनावट पुरुषों के शरीर से भिन्न होती है। पुरुषों और महिलाओं दोनों के ही शरीर में निप्पल होते हैं लेकिन दोनों की संरचना में अंतर पाया जाता है। पुरुषों के शरीर में जहां पूरी छाती पर बाल होते हैं, महिलाओं के निप्पल के आसपास बाल होते हैं जो बच्चों को दूध पिलाते समय परेशानी कर सकते हैं। ऐसे में इन्हें हटाना बहुत जरूरी है।

कई बार लगते हैं अटपटे

यह बात भी सच है कि पुरुषों को महिलाओं का यह अंग जीतना आकर्षित करता हैं, महिलाएं भी अपने इन्हीं अंगों को खूबसूरत बनाएं रखने का हरसंभव प्रयास करती रहती हैं। अगर महिलाओं के निप्पल (Nipple) के आसपास बाल हों तो वे बहुत अरुचिकर और असामान्य लगते हैं। ये अनचाहे बाल आपके पार्टनर को कुछ खास पलों के दौरान अटपटे और भद्दे लग सकते हैं। अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं तो कुछ घरेलू और सरल उपायों की मदद से इन अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

क्यों उगते हैं निप्पल के आसपास बाल – Nipple Ke Pass Baal Hone Ke Karan

यह बहुत साधारण सी बात है इसमें किसी तरह के इलाज की जरूरत नहीं होती है। हालांकि कई स्थितियों में बाल कुछ ज्यादा होने लगते हैं। किशोरवस्था, मेनोपॉज और प्रेगनेंसी के दौरान भी यह समस्या हो सकती है। औरत जब गर्भनिरोधक दवाएं लेना शुरू करती हों, तब भी कई बार हारमोंस में बदलाव के कारण यह समस्या हो सकती है।

अनचाहे बाल हटाने के कुछ कारगर उपाय – Nipple Ke Baal Hatane Ke Upay

शुगर थैरेपी – Sugar Therapy

इस थैरेपी से ब्रेस्ट के बालों को हटाना सबसे अधिक आसान है। इसके लिए चीनी को सबसे पहले तेज आंच में गर्म करें। इस पिघली हुई गर्म चीनी को ब्रेस्ट और निप्पल के आसपास लगाएं। फिर तुरंत जींस के कपड़े या वैक्सिंग स्ट्रिप्स से ब्रेस्ट को दबाकर इसे तुरंत हटा दें। ऐसा दो-तीन बार करें। बाल साफ हो जाएंगे।

शेव करें – Do Shave

छाती (Chest) की शेव करने के लिए एलोवेरा शेविंग जेल का प्रयोग करें। क्योंकि अन्य शेविंग क्रीम या जेल में अल्कोहल और केमिकल मिक्स होते हैं जो ब्रेस्ट (Breast) को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यहां के बालों को साफ करने के लिए सामान्य रेजर का इस्तेमाल ना करें। बल्कि आईब्रो रेजऱ का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें :- Surya Graha in Jyotish : जानिए सूर्य ग्रह के बारे में विस्तार से

हेयर रिमूवल क्रीम – Hair Removal Cream

आजकल बाज़ारों में हेयर रिमूव क्रीम मिलती है। जिसका प्रयोग घर पर आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए क्रीम खरीदते वक्त सेंसेटिव त्वचा के लिए प्रयोग किए जाने वाले क्रीम चुनें। क्योंकि निप्पल कि त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील होती है। इस क्रीम को त्वचा पर 5-10 मिनट के लिए लगा कर रखें। यदि जलन हो तो तुंरत इस क्रीम को निकाल लें। क्रीम को 5-10 मिनट रखने के बाद साफ पानी से धोकर त्वचा को साफ कर लें।

पपीता भी कारगर – Papaya

कच्चे पपीते के टुकड़ों को काटकर इसका बारीक पेस्ट बना लें। इस पपीते के पेस्ट में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं और इसे ब्रेस्ट के बालों पर हल्के हाथों से रगड़ें। भले ही यह एक लंबी प्रक्रिया है लेकिन देर से ही सही पर इसके फायदें बाद में जरूर दिखाई देंगे।

लेजर थैरेपी से इलाज – Laser Therapy

लेजर थेरेपी से हमेशा के लिए इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। बार-बार हेयर रिमूवल क्रीम या वैक्सिंग के खर्च से बचना चाहते हों तो लेजर थेरेपी अच्छा उपाय है। यह एक महंगी थैरेपी है लेकिन इससे बालों की बार-बार कि समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

बेसन का पैक – How To Remove Hair Around Nipples

निप्पल से बालों को हटाने के लिए सरसों का तेल में बेसन और हल्दी पाउडर मिलाकर मिक्स करें और ब्रेस्ट के आसपास बालों वाली जगह पर लगाकर हल्का सूखने के बाद हाथों से धीरे-धीरे रगड़ें। कुछ दिनों तक हर रोज इसके उपयोग करने से निप्पल के आस-पास के बालों की संख्या कम हो जाएगी।

घर पर बनाएं वैक्स निप्पल के बालों से छुटकारा पाने के लिए

निप्पल के बालों को हटाने के लिए नींबू का रस और चीनी मिलाकर वैक्स बनाएं। इसके लिए नींबू के रस और चीनी को गरम कर गाढ़ा घोल बना लें। और थोड़ा-थोड़ा गुनगुना कर के वैक्स करें।

Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

2 thoughts on “How To Remove Hair Around Nipples : अगर आपके भी निप्पल के आसपास अनचाहे बाल उग गए हैं, तो यें करे उपाय”

Leave a Comment